GK Trick – प्रारूप समिति के सदस्य

Members of The Draft Committee)

नमस्कार दोस्तो,में आप सभी का स्वागत करता हु हमारी वेबसाइट में में आज आपको  हमारे संविधान का निर्माण प्रारूप समिति (Draft Committee) द्वारा किया गया था , जिसके अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर थेडा. भीमराव अंबेडकर के अलावा इस समिति में 6 सदस्य और थेप्रारुप समिति मे  कुल सदस्यों की संख्या 7 थीआइये हम उन सभी 6 अन्य सदस्यों के नाम जानते है ? उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में इनके बारे में पूछा जाता है !
दोस्तो आज में  आपको  GK Trick बताने जा रहे है , उससे आप प्रारूप समिति के सभी सातों सदस्यों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे ! और कभी भूल नहीं पाएंगे  –
प्रारूप समिति के सदस्य (Members of The Draft Committee)
GK Trick –अंबेडकर अपने  मित्र मुंशी क्रष्णा और आयंगर  के साथ खेत पर

Explanation –अंबेडकर –  भीमराव अंबेडकर

मित्र – B. L. मित्रा

मुंशी – K. M. मुंशी

क्रष्णाक्रष्णा  स्वामी आयंगर

आये – N. G. आयंगर

साथसय्यद मोहम्मद सादुल्लाह

खेत – D. P. खेतान

Note – बाद में B. L. मित्रा के स्थान पर N. माधवराज D. P. खेतान के स्थान पर T. T. क्रष्णामाचारी सदस्य बने !

दोस्तो आप मुझे Facebook पर Follow कर सकते है यदि आपको यहपोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook, whatsapp  और social  साइटपर Share अवश्य करें ! और  कमेंट करके  के  बताऐं के ये पोस्ट आपकोकैसी लगी जरूर बताइये आपके सुझाव मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी

(UPSC,MPPSC , RAILWAY , BANK ,PO,IBPS,RAS, RAJISTHAN GK,GK SHORT  TRICK, gernal knowledge gk, GK Questions - 2018 , GK hindi ,Rajisthan gk - Online Government Jobs Preparation Study Material,Rajisthan HISTORY,RAILWAY GROUP D,LOCO PAILET)