विधुत चुम्बकीय तरंगे(Electric magnetic waves)

व्याख्या :-विधुत चुम्बकीय तरंगे वह होती हे जिन्हे किसी  माध्यम की अवस्कता नहीं होती हे अर्थात वे निर्वात में भी संचार कर सकती हे , जैसे - गामा किरणे  , पराबैगनी  किरणे , एक्स किरणे , दृश्य विकिरण , अवरक्त विकिरण , लघु रेडियो  तरंग , दीर्ध रेडियो तरंग  आदि। कैथोड किरणे , केनाल किरणे ,अल्फा किरणे ,   ध्वनि तरंगे , पराश्रव्य तरंगे आदि चुंबकीय तरंगे नहीं होती हे ।